Jai Mahakali Maakali CREDITS ♪ Singer - Maddy Puneet | Swati Sharma ♪ Lyrics - Dr.Prashant Bhatt (Rhyming Vibes) ♪ Music by - Maddy Puneet ♪ Mix & Mastered by - Arrow Soundz ♪ Composed By- Maddy Puneet ♪ Audio Production - Puneet Academy Of Music ♪ Video - ArtistJaisa Special Thanks: Dr. Jagdish Prasad Semwal Official Lyrics जय काली ..... महाकाली शवारूढ़ाम् - महाभीमाम् - घोरदंष्ट् राम हसन्मुखीम्। चतुर्भुजांग - खड़गमुण्ड - वराभयकरा म् शिवाम्।। मुण्डमालाधराम् - देवीम् ललज्जिह् वाम् - दिगंबराम्। एवम् संचिंतयेत् - कालीं श्मशाना लय - वासिनीम्।। जय महाकाली ..... माँ काली जय महाकाली ..... माँ काली एक हाथ में कपाल एक में खड़ग विशाल नेत्र रक्त से भरे केश मेघ से घिरे क्रोध से सना हुआ प्रचंड वेग नृत्य का भु...
माँ एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही, मन में अनगिन मधुर और विहंगम भावनाएं उमड़ पड़ती हैं। माँ के निरुपाधिक प्यार से अधिक पवित्र और शुद्ध संसार में कुछ भी नहीं है। यद्यपि वह इतना स्वाभाविक है की अक्सर हम उसका एहसास और इज़हार कर नहीं पाते। शायद माँ का वर्णन और उसका अभिवादन करने के लिए पर्याप्त शब्द किसी कवि के पास नहीं। जब तक माँ का साथ और आशीर्वाद हो, जीवन की हर मुश्किल से लड़ने का एक साहस बना रहता है। दर्द बहुत हैं, पर आँखों में नमी नहीं, जब तक जीवन में माँ की कमी नहीं। पूरे संसार में एक माँ ही है जो हमारी ख़ुशी के लिए कुछ भी ख़ुशी ख़ुशी क़ुर्बान कर देती है। उस माँ का क़र्ज़ तो कभी चुकाया नहीं जा सकता, पर उसका गुणगान और धन्यवाद तो कर सकते हैं। तो आइए, उस माँ को करें सलाम, इस कविता के माध्यम से... माँ तुझसे ही जन्नत है कढ़ी धूप या मेघ घनेरे, ना भेद सकें आँचल को तेरे I हर मुश्किल मिट जाती है, माँ जब तू गले लगाती है I सिर पर मेरे हाथ जो फेरे, दुख मेरा और आँसू तेरे I मुझको पलकों पे बिठाती है, ख़ुद भूखी सो जाती है I जीत जो चमके मेरे सेहरे, ख़ुशियाँ दमकें चेहरे तेरे I तुझसे...